Agra: 12 फरवरी को ताजमहल व आगरा किला 4 घंटों के लिए हो सकते हैं बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:52 AM (IST)

आगरा: 12 फरवरी को जी-20 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की ताजनगरी आगरा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर ताज महल और आगर किला 4 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रह सकता है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: भंडारे में खाना खाने गए दलितों को पहले अलग बैठने को कहा, फिर भगाया… 3 पर FIR

PunjabKesari
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को बताया, “ आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।” हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है। लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 31 जनवरी को शालिग्राम शिला पहुंचेगी UP, कुशीनगर में होगा भव्य स्वागत; अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

PunjabKesari
चहल ने बताया, “ 12 फरवरी को, ताज महल और आगरा किले में विदेशी प्रतिनिधियों की यात्रा के दौरान स्मारक परिसर को 3-4 घंटे या एक निश्चित समय अवधि के लिए आगंतुकों के लिए बंद किया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए स्मारकों को बंद करने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जाएंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static