आगरा यूनिवर्सिटी बना अखाड़ा, छात्र संगठनों ने किया जमकर हुड़दंग

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 12:00 PM (IST)

आगरा(बृज भूषण): आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब फीस वृद्धि की समस्या को लेकर छात्र संगठनों ने रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव कर लिया। इसी दौरान एनएसयूआई, एबीवीपी, सपा छात्र सभा ने विश्व विद्यालय में जमकर हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक मामला डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्व विद्यालय का है। यहां  फीस वृद्धि की समस्या को लेकर छात्र संगठनों ने रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया। इसी बीच यूनिवर्सिटी में अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन आपस में ही भिड़ गए। अपने-अपने संगठन को मजबूत दिखाने की होड़ में छात्र संगठनों में जमकर लात-घुंसे चले।

इतना ही नहीं मौके पर मौजूद चीफ प्रॉक्टर से भी छात्रों ने जमकर बदसलूकी करते हुए गार्ड के साथ मारपीट भी कर डाली। लेकिन बवाल के बाद भी मौके पर विवि के कोई अधिकारी नही पहुंचे।

वहीं छात्र संगठनो के हंगामे के चलते यूनिवर्सिटी में कामकाज ठप हो गया। 3 छात्र संगठनों के हंगामे और मारपीट को संभालने के लिए अकेले ही चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव मैदान में कूद पड़े। जिसके बाद डॉक्टर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव, रजिस्ट्रार कार्यालय जंग का मैदान बन गया।