आगराः वाइल्डलाइफ SOS टीम ने 6 फुट लम्बे चार अजगरों को बचाया

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 11:59 AM (IST)

आगराः  उत्तर प्रदेश के आगरा में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस' टीम ने चार अजगरों को बचाया। एसओएस टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी के अनुसार वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट को तोरा गांव के पास व्यस्त आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर छह फुट लम्बे अजगर के बारे में जानकारी मिली। टीम वहां पहुंची और बचाव अभियान चलाया जिसके बाद टीम ने उसे सफलतापूर्वक बचा लिया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में एसओएस को सुबह एक घर में शौचालय के अंदर लगभग पांच फुट लम्बे अजगर के होने के बारे में हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना प्राप्त हुई और टीम ने उसे भी बचाया। उन्होंने बताया कि इसी तरह टीम ने फतेहपुरसीकरी में स्थित सुफेरा गांव में मछली पकडऩे वाले जाल में बुरी तरह फंसे सात फुट लम्बे अजगर बचाया। टीम ने इसके अलावा आगरा के किरावली स्थित गढिय़ा गांव में कृषि भूमि से सात फुट लंबे एक अजगर को भी बचाया। सभी चारों अजगरों को कुछ घण्टों के लिए निगरानी में रखने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया।

 

 

Moulshree Tripathi