बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे कृषि मंत्री, लोगों की सुनी समस्याएं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 24, 2018 - 07:09 PM (IST)

लखनऊः यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रमापति शास्त्री और प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह व प्रदेश सह मुख्यालय प्रभारी अतुल अवस्थी भी मौजूद थे। यहां जन सहयोग केन्द्र पर 62 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने संबधित अधिकारियों व विभागों को पत्र भेजे।

सुर्य प्रताप शाही ने कहा कि 23 अप्रैल तक 10 लाख 53 हजार 218 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। महज 3 दिनों में ही 1 हजार 828 करोड़ 54 लाख रूपये का भुगतान 1 लाख 70 हजार 221 किसानों के खातों में भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी की नीति के अनुरूप किसान की उपज का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार संकल्पित है। 1745 रुपए प्रति क्विन्टल की दर से गेहूं खरीद हो रही है।

उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार में 23 अप्रैल तक सिर्फ 1 लाख 14 हजार 921 मीट्रिक टन की खरीद हुई थी। हम अब तक 10 गुना ज्यादा खरीद कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार फार्मर फ्रेंडली सरकार है। इस वर्ष नई पहल करते हुए चना, मसूर सहित दलहन के क्रय केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि दलहन के किसानों को भी हम सही कीमत दिला सकें।


 

Punjab Kesari