UP विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर AIMIM की तैयारी, ओवैसी ने बताया- 100 सीटों पर उतारेंगे कैंडिडेट, राजभर के साथ मिलकर लड़ेंगे इलेक्शन

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 08:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस इलेक्शन की सरगर्मी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि इस समय सेमीफाइनल राउंड समझे जाने वाले यानि जिला पंचायत चुनाव 3 जुलाई को होना है। ऐसे में मायावती के बसपा के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है। साथ ही ओवैसी की पार्टी ओम प्रकाश राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट कर बताया कि अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ओम प्रकाश राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। जिसमें AIMIM 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।

ओवैसी ने कहा कि ''यूपी चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं, हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।''

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static