एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की सोते समय हत्या, आरोपियों ने कमरे की खिड़की से मारी गोली

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:36 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

कमरे में सोते समय मारी गोली 
यह पूरा मामला प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के एयरफोर्स कॉलोनी का है। इस मामले की जानकारी देते हुए पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार को भोर में भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है। इस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर के साथ ही आम नागरिक भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static