वायुसेना के विशेषज्ञों ने बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट कराया शुरू, एक घंटे में होगी 1600 सिलेंडर की रिफलिंग

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 09:17 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कई वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लाण्ट को वायुसेना के विशेषज्ञों ने शुरू कराया। जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि इस प्लांट से अब एक घंटे में 1600 सिलेंडर में रिफलिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सकेगी।

दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 722 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19562 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14892 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में 4413 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि यहां 257 लोगों की इस से मौत हो चुकी है। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj