वायुसेना के जाबांजों ने अनूठे तरीके से दी कारगिल के शहीदों को सलामी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 06:26 PM (IST)

लखनऊः खराब मौसम के बावजूद वायुसेना का जाबांजों ने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर कारगिल के शहीदों को अनूठे अंदाज में श्रद्धाजंलि अर्पित की। बख्शी का तालाब स्थित वायुसेना स्टेशन में एयर डेविल्स ने पैरामोटर और पावर हैंड ग्लाइडर से आसमान में करतब दिखाकर दर्शकों विशेषकर स्कूली बच्चों की खूब वाहवाही लूटी।

कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर वायुसेना के एडवेंचर डायरक्ट्रेट ने शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस अदभुद शो को देखने के लिए केंद्रीय विद्यालय हजारों बच्चे मौजूद थे। विंग कमांडर टीके चौधरी के नेतृत्व में विंग कमांडर डीके त्यागी, मास्टर वारंट आफीसर आर.जे. सिंह, वारंट आफीसर आर.एस. पटेल और सार्जेन्ट वी. सिंह पैरा जम्पिग का अदभुद प्रदर्शन किया वहीं सार्जेन्ट विशाल ने पैरा मोटर का साहसिक प्रदर्शन किया। जूनियर वारंट ऑफिसर एमएल यादव ने पावर हैंड ग्लाईडर से उड़ान भरी।  

Ruby