Air Pollution In Delhi NCR: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम भयंकर प्रदूषण, 400 पार AQI... स्कूल बंद, ऑफिस के समय में बदलाव
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:05 PM (IST)
Air Pollution In Delhi NCR: दिवाली के बाद से ही देश की राजधानी भयंकर प्रदूषण की चपेट में है। दिल्ली सरकार की तरफ से हर तरीके अपनाए जा रहे हैं लेकिन प्रदूषण का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बुधवार को राजधानी में औसत एक्यूआई 413 तक पहुंच गया। इसके साथ ही नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर 414 और ग्रेटर नोएडा में पॉल्यूशन लेवल 398 तक पहुंच गया है। गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर 365 पर है।
वहीं, राजधानी में ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है। जिसके तहत कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद किया गया है। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम करन की सलाह दी गई है और कंस्ट्रक्शन बैन जैसे निर्णय ले लिए गए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है। मेट्रो ने 60 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है, ताकि लोगों की कार पर निर्भरता कम रहे। कार पूलिंग के लिए भी सरकार ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया है।
ग्रैप 3 में क्या-क्या प्रतिबंध हैं?| Air Pollution In Noida
- गैर जरूरी निर्माण कार्य, ध्वस्तीकरण, पुराने डीजल वाहनों पर पाबंदी
- सीमेंट, बालू जैसे सामानों की आवाजाही पर रोक लग जाएगी
- अंतरराज्यीय डीजल बसों पर भी रोक लगा दी जाती है
- कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत
- स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लग जाती है
दिल्ली के दफ्तरों में बदलाव | Air Pollution In Noida
दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे, जबकि MCD ऑफिस सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक चलेंगे। नोएडा और गाजियाबाद में भी ऑफिस टाइम बदला जा सकता है।
दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ता ग्राफ | Air Pollution In Noida
12 नवंबर-413
11 नवंबर- 428
10 नवंबर-362
9 नवंबर-370
(सुबह 6 बजे का हाल)

