बदतर हो रही NCR की वायु गुणवत्ता, 398 पर पहुंचा AQI

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 02:46 PM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई बारिश के बावजूद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' की श्रेणी में रही। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा, बुलंदशहर में एक्यूआई 398,

बता दें कि दिल्ली में 352 ,नोएडा में 373, बागपत में 375, ग्रेटर नोएडा में 386, हापुड़ में 133, फरीदाबाद में 353, गुरुग्राम में 326, आगरा में 258,बल्लभ गढ़ में 214, भिवानी में 138 और मेरठ में एक्यूआई 387 रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जिससे प्रदूषण का स्तर घटने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static