NCR में वायु गुणवत्ता काफी गंभीर, गाजियाबाद में AQI 430 पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 04:28 PM (IST)

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख शहर गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' की श्रेणी में रही।

वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार सुबह गाजियाबाद में एक्यूआई 430 दर्ज की गई, बुलंदशहर में 419, दिल्ली में 381, नोएडा में एक्यूआई 400 , ग्रेटर नोएडा में 410, हापुड़ में 178, फरीदाबाद में 324, गुरुग्राम में 304, आगरा में 357,बल्लभ गढ़ में 250, भिवानी में 182 , मेरठ में एक्यूआई 349 रही। वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Umakant yadav