हिंडन एयरपोर्ट से कलबुर्गी के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, सप्ताह में 3 दिन भरेगी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 11:06 AM (IST)

गाजियाबादः आज से हिंडन एयरपोर्ट से कर्नाटक के कलबुर्गी के लिए स्टार एयर की फ्लाइट शुरू हो गई है। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी। विमान कलबुर्गी से देर शाम  हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड किया और उसके तक़रीबन 40 मिनट के अंतराल के बाद विमान ने हिडन एयरपोर्ट से कलबुर्गी के लिए उड़ान भरी।

बता दें कि अभी चार दिन स्टार एयर की ओर से कर्नाटक के हुबली के लिए विमान सेवा दी जा रही है। हुबली के बाद विमान कलबुर्गी जाता है। वर्तमान में यात्री हुबली के बाद कलबुर्गी पहुंच सकते हैं। लगातार बढ़ती यात्रियों को संख्या को देखते हुए अब तीन दिन अतिरिक्त सीधे कलबुर्गी के लिए उड़ान शुरू हो गई है , खास बात ये है कि सीधे कर्णाटक के कलबुर्गी के लिए सीधे कोई फ्लाइट नही जाती थी इस फ्लाइट के शुरू होने से अब कर्णाटक के कलबुर्गी आने जाने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static