गोरखपुर-लखनऊ के बीच अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 01:00 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मुख्यमंत्री के कर्मक्षेत्र गोरखपुर के बीच हवाई सेवा की शुरूआत अक्टूबर तक शुरू हो जायेगी। एयर इंडिया के अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उड्डयन कंपनी ने एयरपोर्ट अथारिटी को पत्र लिखकर शेडयूल देने का आग्रह किया है। 80 सीट वाला एटीआर विमान गोरखपुर एयरपोटर् से अमौसी एयरपोटर् लखनऊ के लिए रोजाना उडान भरेगा। 

सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर से न्यूनतम 1500 से 2500 रूपये का किराया देकर 40 से 45 मिनट में फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा जा सकेगा और किराया प्रीमियर रेट से वसूला जायेगा। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर एयरपोटर् से स्पाइस जेट, इंडिगो और एयर इंडिया के विमान रोजाना दिल्ली, मुम्बयी और बंगलौर के लिए उडान भरते हैं और यहां से लखनऊ के लिए हवायी सेवा शुरू करने की लंबे समय से मांग चल रही थी। 


 

Tamanna Bhardwaj