आजम खान का दावा-भाजपा का जनाजा निकल गया, गठबंधन जीत गया

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 11:00 AM (IST)

लखनऊः सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने 11 अप्रैल को संपन्न हुई पहले चरण की वोटिंग के बाद गठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का जनाजा निकल गया है और गठबंधन जीत गया है। जनता में जोश भरते हुए कहा कि सरकार बदल गई, सरकार तुम्हारी है, आज उनका है कल तुम्हारा होगा।

आजम ने सीएम योगी के अली और बजरंगबली बयान पर बोलते हुए कहा कि अली और बजरंगबली में झगड़ा मत कराओ। मैं तो एक नाम दे देता हूं- बजरंगअली। मेरा तो दीन कमजोर नहीं हुआ। आजम ने बुक्कल नवाब का जिक्र करते हुए कहा कि एक मुसलमान एमएलसी ने बोला हनुमान मुसलमान थे। अब हम अली और बजरंग एक हैं।
 
बता दें कि रामपुर से 9 बार विधायक रहने के बाद आजम खान इस बार रामपुर लोकसभा सीट से ही सपा पार्टी से प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी जयाप्रदा से है। जयाप्रदा और आजम खान के बीच इस सीट को लेकर काफी विवाद रहा है। ऐसे भी देखने दिलचस्प होगा कि किसकी जीत होती है।

 

Ruby