'मजदूरों को निशुल्क घर वापस लाने का BJP ने तोड़ा भरोसा, श्रमिकों से लिए जा रहे टिकट के पैसे'

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 11:01 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर मजदूरों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि निशुल्क घर वापसी के केन्द्र सरकार के भरोसे के विपरीत बेहाल श्रमिकों से टिकट का पैसा लिया जा रहा है।

लल्लू ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ भरोसा दिया था कि मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निशुल्क घर वापस पहुचायेगी। टिकट का पैसा राज्य सरकार अदा करेंगी लेकिन अब मजदूरों से पूरा पैसा वसूला जा रहा है यही नहीं टिकट से भी ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। मजदूर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

इससे पहले अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सरकार का घेराव किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से भाजपा सरकार का रुपया वसूलना बेहद शर्मनाक है। आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करनेवाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ। विपत्ति के समय गरीबों का शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।

Tamanna Bhardwaj