किसानों के समर्थन में उतरे अजय कुमार लल्लू, गाजियाबाद बॉर्डर पर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 02:08 PM (IST)

गाजियाबाद: नए कृषि बिल को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों के समर्थन में गाजियाबाद यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में सड़क पर हवन किया। लल्लू ने कहा किसान किसानों की मांग जायज है। हवन पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि भगवान सरकार को सदवुद्धि दे जिससे किसानों की मांग सरकार पूरी करे।

मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए राजनीति करते है। जनता की जन भावना का सम्मान करते है। उन्होंने कहा राहुल गांधी के नेतुत्व में कांग्रेस पार्टी ने नए कृषि बिल का विरोध किया। लल्लू ने कहा कि जो सरकार जनता की भावना को ठेस पहुँचाती है। उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा किसानों की वार्ता 5 बार विफल हुई है। ऐसे में सरकार किसानों के साथ क्या करना चाहती है। लल्लू ने बताया कि सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए एम एस पी को कानूनी दायरे में लाए। यही हमारी पार्टी की मांग है।
 

Ramkesh