बारीश के पानी से लबालब काशी की सड़कों पर उतरे अजय कुमार लल्लू, योगी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 09:48 PM (IST)

वाराणसीः यूपी के वाराणसी में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव के पानी में यूपी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय लल्लू उतरे। सड़कों पर जलजमाव की स्थिति में उतरकर अजय लल्लू ने सरकार को आइना दिखाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं अजय लल्लू ने काशी को क्योटो बनाए जाने के दावे पर सवाल उठाए। 

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की झूठी बुनियाद की ब्रांडिंग को बारिश ने बहा दिया। क्योटो का फोटो दिखाकर सरकार ने केवल काशीवासियों को छलने का काम किया है। जलमग्न सड़कों पर सरकार का गुजरात माडल तैर रहा है। यहां विकास नहीं विनाश की नदियां बह रही हैं।

वाराणसी के कबीर चौरा पिपलानी कटरा में जलभराव के पानी में अजय कुमार लल्लू व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साथ उतर कर पैदल भ्रमण किया। बता दें कि अजय कुमार को लल्लू आज वाराणसी आने का कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन आज सुबह से लगातार हुए दिनभर की बारिश ने सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj