जेल काट रहे अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका टली, 16 जून को अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 06:13 PM (IST)

लखनऊः बस विवाद मामले में जेल काट रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जमानत याचिका टाल दी है। इस मामले अगली सुनवाई 16 जून तय की गई है। लल्लू ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत अर्जी दाखिल की थी। उनकी अर्जी पर न्यायमूर्ति ए आर मसूदी की बेंच ने सुनवाई की है। 

अजय कुमार लल्लू पर आरोप है कि प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिये मंगाई गई बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा किया गया। उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना प्रदर्शन करने के आरेाप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई। हालांकि उसके तुरंत बाद फर्जीवाड़े के मामले में लखनऊ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले भी अजय कुमार लल्लू ने विशेष एमपी-एमएलए अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जो खारिज कर दी गई थी। जमानत अर्जी में दलिल दी गई थी कि लल्लू की मामले में कोई अहम भूमिका नहीं है और सरकार ने उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया है।

Tamanna Bhardwaj