नए कृषि कानून वापस होने तक जारी रहेगा किसानों का आंदोलन: अजय कुमार लल्लू

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 10:03 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तक किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं होगा। लल्लू ने संवाददाताओं से कहा, ''केंद्र सरकार संसद में अपनी बहुलता का उपयोग विपक्ष की आवाज को दबाने तथा किसानों पर तीन नए कृषि कानूनों को थोपने में कर रही है। लेकिन कांग्रेस इनके विरोध में गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन इन कानूनों को वापस लिए जाने तक जारी रखेगी। ' ' उन्होंने कहा, ' 'कांग्रेस इन कानूनों से संबंधित विधेयक संसद में पेश किए जाने के समय से ही इनका विरोध कर रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में पंजाब व हरियाणा में ट्रैक्टर रैली निकाल चुके हैं।'' 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार चुनाव पूर्व किए गए किसानों की आय दोगुनी करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें और किसानों के ऋण माफ करने जैसे वायदों को ठण्डे बस्ते में डाल चुकी है। उन्होंने दावा किया, ''सरकार अप्रत्यक्ष रूप से कृषि उत्पादों की जमाखोरी को बढ़ावा दे रही है और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की व्यवस्था को एक प्रकार से समाप्त कर रही है।'' उन्होंने बताया, ' 'उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आंदोलन का प्रथम चरण 10 फरवरी को शुरू किया गया था और 21 फरवरी तक चलेगा।'' 

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में किसानों की एक महापंचायत का आयोजन मथुरा में 19 फरवरी को सौंख रोड पर स्थित पालीखेड़ा गांव में किया जाएगा। अगले चरण में यह आंदोलन 25 फरवरी से शुरू होकर एक पखवाड़े तक चलेगा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश में इन दिनों एक ‘अघोषित कर्फ्यू' लागू है, जिसका विरोध करने वाले लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली की सीमा पर 28 नवम्बर से नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static