अजय राय ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, पुलिस के खुलासे पर उठाए सवाल, कहा- घटना की जांच सिटिंग जज से हो
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:34 PM (IST)

बलिया (मुकेश मिश्र ): जिल में नगरा थाना क्षेत्र के सराय गुलाब राय गांव में घर के बाहर युवती का पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने के मामले में पुलिस द्वारा आत्महत्या करार दिए जाने के बाद आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृत युवती के परिजनों से मिलने पहुंचे। अजय राय ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बढ़ाया और कहा कि वो इस दुःख को घड़ी में परिजनों के साथ है।
जिस लड़की का शव बरामद हुआ, उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है।
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) March 28, 2025
लेकिन, न जाने किस दबाव में बलिया पुलिस अधीक्षक इसे आत्महत्या का मामला बनाने पर तुले हुए हैं। उत्तर प्रदेश का 'ईमानदार' प्रशासन किसी मामले में तो… pic.twitter.com/L8eEExoRm8
घटना की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से हो
अजय राय ने परिजनों की मांग से अपनी सहमति जताते हुए इस पूरी घटना कि उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं परिजनों ने पुलिस के आत्महत्या के खुलासे पर भरोसा न जताते हुए कहा की पुलिस झूठ बोल रही है। मृत युवती के पिता जो गांव के चौकीदार हैं उनका कहना है कि इस घटना की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराई जाय। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उनके ऊपर दबाव भी बनाया जा रहा है कि नौकरी करनी है या नहीं।
पुलिस बोली- यूट्यूब पर वीडियो देखकर युवती ने लगाई फांसी
बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के सराय गुलाब राय गांव में 23 मार्च की सुबह को घर के बाहर पेड़ पर एक युवती का लटकता हुआ शव मिला था जिसको लेकर राजनीति भी गर्म हुई थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि युवती ने यूट्यूब वीडियो देखकर फांसी लगायी थी, हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उसके साथ पहले दरिंदगी की गयी और फिर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया।
युवती की 25 अप्रैल को होने वाली थी शादी
गौरलब है कि ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लड़की ने यूट्यूब वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली। वह इस बात से परेशान थी कि उसके प्रेमी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, जबकि उसकी शादी 25 अप्रैल को दूसरे युवक से होने वाली थी।’ एसपी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले यूट्यूब पर आत्महत्या करने का वीडियो देखा था। उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (कॉल रिकॉर्डिंग) और भौतिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस आत्महत्या के नतीजे पर पहुंची। फिलहाल पुलिस के खुलासे परिजना हैरान है।