25 लोगों की मौत का जिम्मेदार अजय त्यागी कोर्ट में पेश, गुस्साए लोगों ने ठेकदार पर छोड़े हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:12 PM (IST)

गाजियाबाद: मुरादनगर में 25 लोगों की मौत का जिम्मेदार इनामी ठेकदार अजय त्यागी को पुलिस ने 36 घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके बाद कोर्ट  में पेश किया। वहीं जब कोर्ट ने आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने घूसखोरी का आरोप बड़े अधिकारियों पर भी लगाये हैं।  जब पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए एमएमजी अस्पताल लेकर आई। यहां पर घटना से नाराज जनता ने ठेकदार अजय त्यागी पर के ऊपर हाथ भी छोड़ दिए। फिलहाल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मीयों ने आरोपी को बचा लिया।  मीडिया ने आरोपी से सवाल करना चाहा तो वह उनके सवालों से बचता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में हुए भयावह हादसे में 25 लोगों की जान चली गई। अब इस मामले में सीएम योगी ने कड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि घटना के नुकसान की पूरी भरपाई इंजीनियर और ठेकेदार से की जाएगी। दोषियों पर रासुका लगाई जाएगी। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के भी आदेश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों से बेहद नाराज हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Ramkesh