सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन को नहीं हरा पाएगी BJP: अजीत सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:08 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंके जाने में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के एक दूसरे पर हमले भी तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन को बीजेपी नहीं हरा पाएगी।

अजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयान से ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं। मोदी के देखकर लोग टीवी बंद कर देते हैं। जनता सरकार का लेखा जोखा लेती है। इनके राज में 100 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं। मोदी ने किसानों और गरीबों के लिए काम नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बाहरी नहीं हूं, मैं मुजफ्फरनगर में ही रहूंगा।

उल्लेखनीय है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।
 

Deepika Rajput