BSP की लखनऊ मीटिंग में हुआ बड़ा फेरबदल, आकाश आनंद को किया गया पदमुक्त... मायावती के भाई आनंद कुमार का बढ़ा कद

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 02:25 PM (IST)

Lucknow News:(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने पार्टी में बड़ा बदलाव किया है। BSP को दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर मिले हैं। अब आकाश आनंद की जगह उनके पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को BSP का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

BSP की लखनऊ बैठक में हुआ बड़ा फेरबदल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मायावती ने यह फैसला लखनऊ में आज हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में लिया। इस बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पार्टी की कार्यप्रणाली और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह भी जानकारी मिली कि आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से हटा दिया गया है।

मायावती के भाई आनंद कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि बैठक में मायावती के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके भाई आनंद कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद थे। हालांकि, आकाश आनंद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। यह कदम BSP में नए बदलाव की ओर इशारा कर रहा है, और यह भी दिखाता है कि मायावती पार्टी के अंदर सुधार और पुनर्गठन के लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static