CM योगी के इस निर्देश की अखाड़ा परिषद कर रहा जमकर तारीफ, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 10:21 AM (IST)

प्रयागराज: साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के उस फैसले की जमकर सराहना की है, जिसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिजनौर से बलिया तक जितने भी गांव से होकर मां गंगा गुजरती है, उन सभी गांव में गंगा आरती की जाएगी।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि साधु संत योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत करते हैं। गंगा को स्वच्छ रखने में यह सरकार की ये सार्थक पहल है। साथ ही अखाड़ा परिषद अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील कर रहे हैं कि जिस जिस राज्यों से मां गंगा होकर गुजरती है, वहां के मुख्यमंत्री भी इस तरह के निर्देश दें, ताकि हर जगह गंगा आरती हो और गंगा स्वच्छ और निर्मल हो।

Tamanna Bhardwaj