अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एक परिवार, परिवार में कभी मतभेद नहीं होता: रविंद्र पुरी
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:41 PM (IST)
Prayagraj News: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि परिषद एक परिवार की तरह है, और परिवार में कभी मतभेद नहीं होता।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने गुरूवार को कहा कि परिषद एक परिवार की तरह है, और परिवार में कभी मतभेद नहीं होता। परिवार के सदस्य आपस में लड़ते भी हैं और जब जरूरत पड़ती है तो एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे की रक्षा के लिए तत्पर होते हैं। उन्होंने कहा कि परंपरा और नियम हम मनुष्यों द्वारा ही बनाए गए हैं और हम मनुष्य द्वारा ही बदले जाते हैं। गौरतलब है कि अगले साल जनवरी में होने वाले कुंभ मेला के लिए भूमि आवंटन को लेकर मेला प्राधिकरण कार्यालय के अंदर गुरूवार को अखाड़ा के दो गुट आमने-सामने आ गए। आलम यह रहा कि साधु-सतों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
बता दें कि अखाड़ों की जमीन निरीक्षण के पहले 13 अखाड़ों के साधु-संत बैठक के लिए प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे। वहीं अखाड़ा परिषद की बैठक में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी अखाड़ों के दो गुटों में बटे होने को लेकर चिंता जताई गई थी। कहा गया था कि आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। महाकुंभ को लेकर बुलाई बैठक में अखाड़ों के दो गुटों का झगड़ा खुलकर सामने आ गया। गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद में लंबे समय से विवाद और गुटबाजी चली आ रही है।