अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतो ने की CM योगी से मुलाकात, बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 05:36 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में सीएम योगी अदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतो से रविवार सरकारी आवास पर मुलाकात की। संतों और सीएम योगी के बीच मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली। इस दौरान 2019 में लगने वाले अर्धकुम्भ मेले और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने परिषद द्वारा रखे गए सभी प्रस्तावों पर सहमति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सीएम ने उन लोगों को आश्वासन दिया है कि मेला विकास प्राधिकरण के अलावा एक अन्य कमिटी का भी गठन किया जाएगा। जिसमें संतों को शामिल किया जाएगा।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 2019 में अर्धकुंभ नहीं, कुंभ होगा। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि जब कलश(कुम्भ)आधा नहीं तो नाम अर्धकुम्भ क्यों ? योगी ने कहा कि मानवता की सांस्कृतिक धरोहर में शामिल है कुंभ।

बता दें, कि भारत के कुंभ मेले को हाल ही में यूनेस्को ने मानवता की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ मेले में से एक कुंभ मेले को ग्लोबल इनटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।