LED से प्रचार में योगी से आगे निकले अखिलेश, खर्च किए 85 करोड़ से ज्यादा

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 05:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलईडी से प्रचार के मामले में वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहीं पीछे छोड़ दिया है।आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अखिलेश सरकार ने 85 करोड़ रुपए से ज्यादा एलईडी से प्रचार में खर्च किए। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने से अब तक यूपी सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

आरटीआई एक्टीविस्ट संजय शर्मा ने बीते 23 मई को यूपी के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय में एक आरटीआई दायर की। इसमें 2016-17 और हालिया वित्तीय वर्ष में यूपी सरकार द्वारा एलईडी वैन से विज्ञापन आदि से संबंधित 4 बिन्दुओं पर सूचना मांगी गई। संजय शर्मा को जो सूचना दी है उससे पता चलता है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी वित्तीय वर्ष 2016-17 में एलईडी वैन से प्रचार कराने में ही 85 करोड़ 46 लाख 60 हजार 681 रुपए की रकम खर्च की।

वहीं यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलईडी वैन से प्रचार कराने में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 के शुरूआती साढ़े 7 महीनों में 9 करोड़ 92 लाख 68 हजार 792 रुपए खर्च किए हैं। सूचना के अनुसार विभाग में एलईडी वैन खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं है। इन वैनों का अनुरक्षण भी उस फर्म द्वारा ही किया जाता है, जो एलईडी वैन से विज्ञापन का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करती है।

संजय शर्मा का कहना है कि अखिलेश यादव ने साल 2012 की 15 मार्च को सत्ता संभाली थी और योगी आदित्यनाथ बीते 19 मार्च को सीएम बने हैं। इस प्रकार अखिलेश के अंतिम 1 वर्ष के कार्यकाल में एलईडी वैन से प्रचार में 85 करोड़ रुपए से अधिक रुपये खर्चे गए, जबकि इस साल साढ़े 7 महीनों में वर्तमान सीएम योगी ने 10 करोड़ से कम रुपए खर्च किए हैं।

Punjab Kesari