भोजपुरी अंदाज में अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- न चली तानाशाही...

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 05:21 PM (IST)

लखनऊः यूपी में सरकारी नौकरियों में 5 साल संविदा के प्रस्ताव और 50 साल में रिटायरमेंट के ऐलान पर राजनीति गर्माई हुई है। इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हारकर पीछे हटी और हार छुपाने के लिए विपक्ष पर राजनीति करने का बहाना बना रही है।

अखिलेश यादव ने रविवार को इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रदेश के युवाओं के आंदोलन व सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की सुलगती नाराज़गी के दबाव में भाजपा सरकार संविदा व 50 साल सेवानिवृत्ति के मामले में हारकर पीछे हटी है व पराजय छुपाने के लिए विपक्ष पर राजनीति करने का बहाना बना रही है। न चली तानाशाही, न चलेगी बहानाशाही।'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पहले पांच साल संविदा पर रखे जाने की योजना संभावित है हालांकि सरकार इस संबंध में अभी कोई प्रस्ताव नहीं लायी है, लेकिन विपक्ष ने इस प्रस्ताव को लेकर सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) इस सिलसिले में खुल कर सरकार के सामने आ गयी है।
 

Tamanna Bhardwaj