सिद्धांतों से किया जाएगा BJP की साम्प्रदायिकता का मुकाबला: अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 05:22 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की साम्प्रदायिकता का मुकाबला सिद्धांतों से किया जा सकता है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र को डंडों से हांका जा रहा है। बीजेपी विद्वेष और नफरत की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि विचारधारा का मुकाबला विचारधारा से ही होगा। बीजेपी कब तक नाम बदलने की राजनीति करती रहेगी और डेढ़ वर्ष बीत चुका है विकास का काम कब शुरू होगा। इस सरकार में जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही है। किसानों की हालत बहुत खराब है। दुग्ध-किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। 

सपा अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा हुआ है। राज्य में छोटे उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं। सपा के विकास कार्यों को बीजेपी ने रोक दिया। बीजेपी परंपराओं और संस्कृति से खिलवाड़ कर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मौन है। सपा सरकार में यूपी 100 के माध्यम से आपराधिक घटनाओं में कमी आई थी, जबकि बीजेपी ने इस व्यवस्था को बदहाल कर दिया है। 

Deepika Rajput