शामली घटना पर बोले अखिलेश- शासन-प्रशासन की अनदेखी का पूरा फायदा उठा रहे हैं अपराधी

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 09:32 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शामली में हुई घटना को लेकर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में आज कानून-व्यवस्था कितनी चरमरा गई है उसका सबूत शामली की वो घटना है, जहां एक युवक को DIAL-100 की गाड़ी से खींचकर मारा डाला गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उधर प्रदेश के सपा अध्यक्ष के घर पर चोरी हो गई। शासन-प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी का पूरा फायदा अपराधी उठा रहे हैं। 

शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक तरशपाल का शराब के नशे में गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया था। लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तरशपाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह लोग उसकी गिरफ्तारी से संतुष्ट न हुए। जिसके बाद उन्होंने तरशपाल को पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने तरशपाल को गाड़ी से खींचकर नीचे उतारा और पिटाई की। पिटाई से घायल हुए तरशपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के बाद शामली पुलिस सवालों के घेरे में गई है। 

Deepika Rajput