अखिलेश ने मंगाई, विकास के मुद्दे पर उठाएं सवाल, कहा- क्या घोसी में टमाटर सस्ता बिक रहा होगा?

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर मंगाई, विकास के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "15 अगस्त को 'लाल किले' से जो बात कही जाय वो कम से कम सच हो। क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? क्या महंगाई कम हो गई?  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अगर 15 अगस्त के दिन बेटियों के साथ घटनाएं घट रही हों तो कैसे कल्पना करोगे। वहीं उन्होंने घोसी विधान सभा चुनाव को लेकर कहा कि हम कि घोसी जीत जाएंगे? इस बार घोसी की जनता ने मन बनाया है कि पहले की तरह समाजवादी पार्टी के साथ खड़े दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने जनता को धोखा दिया है। उसे जनता उपचुनाव में जवाब देगी। 

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को दावा किया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा सदैव से विकास की राजनीति करती रही है, ऐसे में विकास के नाम पर घोसी की जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से सदन में भेजेगी। बुधवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व बापू इंटर कॉलेज कोपागंज में पार्टी द्वारा एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में देश प्रदेश में विकास की बयार बह रही है। ऐसे में घोसी की जनता अपने सर्वांगीण विकास के लिए दारा चौहान को भारी बहुमत से जिताएगी। सभा के बाद पत्रकारों द्वारा उपमुख्यमंत्री से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लगाए गए आरोप कि उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि भाजपा सदैव से सुचिता व ईमानदारी की राजनीति करती रही है। यहां का चुनाव जनता लड़ गई है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर , उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, दानिश आजाद अंसारी, सांसद दिनेश लाल निरहुआ, शक्ति सिंह सहित दिग्गजों का जमावड़ा रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static