इविवि छात्रसंघ चुनाव में SP की जीत पर अध्यक्ष को अखिलेश ने दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 11:55 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर उदय प्रकाश यादव के विजयी होने पर बधाई दी है।  

उन्होंने कहा कि अन्य कई कॉलेजों में भी समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी जीते हैं।  नौजवानों में समाजवादी विचारधारा के प्रति लगाव बढ़ रहा है। विद्यार्थी परिषद के लोग जहां जीत नहीं पाते हैं, वहां छात्रसंघों के चुनाव ही स्थगित करवा दिए जाते हैं।   

यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव के बाद हुई आगजनी के लिए भाजपा-विद्यार्थी परिषद जिम्मेदार है। सत्ता में बैठे लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है। सत्ताधारी दल अलोकतांत्रिक काम कर रहा है। छात्रसंघ लोकतंत्र में नेतृत्व की नर्सरी है। समाजवादी छात्रसभा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्षशील है।   

अखिलेश ने कहा है कि विगत डेढ़ वर्ष से भाजपा सरकार में छात्रहितों की अनदेखी की गई है। अगर कोई छात्र नौजवान अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन स्तर पर समाधान के लिए निवेदन करते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ दमनात्मक व्यवहार किया जाता है। उन्हें संगीन मुकदमों में फंसाकर जेल तक की यातनाएं दी जाती हैं। लखनऊ की जेल में अभी भी कई छात्रनेता आम बंदी की तरह रखे गए हैं।


 

Ruby