अखिलेश ने चाचा रामगोपाल के पुलवामा पर दिए बयान का ऐसे किया बचाव

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 05:42 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के पुलवामा आतंकवादी हमले पर दिये बयान का बचाव किया है।

अपने चाचा के बयान पर अखिलेश ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे सुरक्षाबलों के बलिदान पर कभी सवाल नहीं उठना चाहिये। लोकतंत्र में नेताओं से सवाल पूछना हमारा मूलभूत अधिकार है।’’ किसी का नाम लिये बगैर अखिलेश ने कहा है, ‘‘इस सरकार (केंद्र की) को खुद को भारत की सेना समझने से बाज आना चाहिये। जो नेता कहते हैं कि उनसे सवाल नहीं पूछा जा सकता वे खतरनाक होते हैं।’’

गौरतलब है कि रामगोपाल ने गुरुवार को इटावा के सैफई में परिवार के होली समारोह के दौरान विवादित बयान दिया था कि वोट पाने के लिये पुलवामा में जवानों पर हमला कराया गया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष की सरकार बनने पर इस मामले की जांच करायी जायेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके इस बयान को जवानों का अपमान बताते हुये रामगोपाल से माफी की मांग की थी।




 

Tamanna Bhardwaj