अखिलेश की मांग- रमजान के मद्देनजर आजम खां को रिहा करे योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 05:30 PM (IST)

लखनऊः रमजान के पाक महीने का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार के सदस्यों को रिहा करने की गुजारिश की है। अखिलेश ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि आजम खां, उनकी पत्नी एवं बेटे को माहे रमजान के पवित्र दिनों में इबादत और रोजे का फर्ज अदा करने के लिए जेल से रिहाई कर सदाशयता का परिचय दिया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि आजम खां प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेता है। वे कई बार मंत्री और विधायक रह चुके हैं। वे राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वर्तमान में वे रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय जैसा उच्च शैक्षणिक संस्थान उन्हीं की देन है। उनकी पत्नी भी विधायक है। दोनों बीमार है। आजम साहब का बेटा अब्दुल्ला आजम भी विधायक रहे है। सरकार इन सबके साथ जो व्यवहार कर रही है वह अशोभनीय है।

यादव ने आरोप लगाया कि खां के प्रति सत्तादल एवं उसकी सरकार विद्वेषपूर्ण व्यवहार कर रही है। सरकार के इशारे पर उन पर तमाम फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं और उन्हें जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सत्तादल उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला है। आजम खां भाजपा की बदले की भावना के शिकार हैं।

अखिलेश ने कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लोग संयम, इबादत के साथ सबके भले के लिए दुआएं करते हैं। मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपने धार्मिक फर्ज की अदायगी का पूरा अवसर मिलना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static