योगी के मंत्री बाबूराम निषाद का आरोप- अखिलेश ने विदेश में पढ़कर यूपी में समरसता के बजाय अलगाववाद की राजनीति को दिया बढ़ावा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 10:12 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलगाववाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है।       

निषाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव ने विदेश में पढ़कर यूपी में समरसता के बजाय अलगाव वादी राजनिति को बढ़ावा दिया है। अखिलेश ने अति पिछड़ो का हक मारा, गरीबों के विकास के लिये आवंटित बजट का बंदरबाट किया, इसी के चलते जनता ने हाल ही में संपन्न हुये चुनाव में सपा को पूरी तरह नकार दिया है।

राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमेशा विपक्षी दलों ने जातिवाद का चश्मा पहन कर राजनीति की जबकि भाजपा ने प्रदेश में पीने का पानी कृषि के लिये सिचाई, भूखे को अन्न, गरीबों को दवा देने का काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static