औरैया सड़क हादसे को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश, कहा-ये हादसा नहीं हत्या है

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:48 AM (IST)

लखनऊ: औरैया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दु:ख प्रकट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को पार्टी की तरफ से 1 लाख रुपये की मदद पहुंचाने की घोषणा की है। इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जाेरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि  ये हादसा नहीं हत्या है। नैतिक  जि़म्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक को 10 लाख रु की राशि दे।’’

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे।’’



गौरतलब है कि यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड के 50 से अधिक मजदूर डीसीएम पर सवार होकर हरियाणा से अपने गृह जनपद जा रहे थे। मजदूरों से भरी गाड़ी जैसे ही उत्तर प्रदेश के औरैया में पहुंची सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। 

Ajay kumar