अमृतसर रेल हादसे पर अखिलेश ने जताया शोक, कहा- लापरवाही का दर्दनाक परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 11:13 AM (IST)

लखनऊः पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी पर हुए बड़े हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख है। घायलों को तत्काल उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी है। ये दुर्घटना रेलवे-प्रशासन की बदइंतज़ामी और लापरवाही का दर्दनाक परिणाम है।

बता दें कि अमृतसर के नजदीक शुक्रवार शाम रावण दहन के दौरान देखने रेलवे पटरी पर खड़े लोगों को ट्रेन ने कुचल डाला था। इस हादसे में लगभग 70 लोगों की मौत हो गई। ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी जिस फाटक पर यह हादसा घटा वहां कम से कम 300 लोग मौजूद थे, जो पटरियों के पास एक मैदान में रावण जलता देख रहे थे। इसी दौरान डी.एम.यू. ट्रेन (74943) वहां से गुजर रही थी। रावण दहन मौके पर पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हार्न लोगों को सुनाई नहीं दिया, जिसकी वजह से साथ यह हादसा हो गया। 
 

Ruby