अखिलेश ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर जताई चिंता, कहा- मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ईंधन की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''ईंधन के बेतहाशा बढ़ते दामों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियमन है और अगर सब कुछ बाजार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीजल, गैस का मंत्रालय किस लिए? इस मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए!'' अखिलेश ने कहा कि भाजपाई-महंगाई जनता को ईंधन से निरंतर निर्धन कर रही है।

PunjabKesari

बता दें कि सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों को दोगुना से अधिक कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) कर दिया है। इसके बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static