फिल्म ''पद्मावती'' पर अखिलेश का चुटीला तंज, कहा- ''मैं पड़ी लकड़ी नहीं उठाता''

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 10:38 AM (IST)

लखनऊः संजय लीला भंसाली की अगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर प्रदेश भर में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। हिंदू संगठन, राजपूत संगठन से लेकर क्षत्रिय समाज ने जहां फिल्म को लेकर विवादित बयान दिए है। वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी फिल्म को लेकर चुटीला व्यंग्य कसा है।

अखिलेश यादव ने बीते शुक्रवार को लखनऊ में सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंन भाजपा पर लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के लोग झूठ का पुलिंदा लेकर आए हैं। निकाय चुनाव में घोषणा पत्र लाए हैं, लेकिन अब तक लोकसभा व विधानसभा के घोषणा पत्रों को लागू नहीं कर पाए हैं।'

वहीं इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब अखिलेश नटखटी अंदाज में आ गए। उन्होंने पत्रकारों द्वारा फिल्म 'पद्मावती' के विरोध पर प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि 'फिल्म रिलीज हो या नहीं, मेरा इस पर कोई नजरिया नहीं है। मैं पड़ी हुई लकड़ी नहीं उठाता।'

बता दें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' एक दिसंबर को रिलीज होनी है, लेकिन फिल्म का काफी विरोध हो रहा है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी फिल्म से शान्ति व्यवस्था को खतरे की बात कहते हुए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख फिल्म की रिलीज टालने की बात कही है। इससे पहले करनी सेना नाम का संगठन और भाजपा के कई नेता फिल्म रिलीज होने पर हिंसा की धमकी दे चुके हैं।