रैपिड टेस्ट किट खराब निकलने पर भड़के अखिलेश, कहा- ये जनता के साथ धोखा, जवाब दे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 04:13 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैपिड टेस्ट किट को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि रैपिड टेस्ट किट की गुणवत्ता को लेकर बरती गई लापरवाही वास्तव में जनता के साथ धोखा है और सरकार को इस बारे में अपना पक्ष साफ करना चाहिये।

यादव ने बुधवार को ट्वीट किया कि चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जाँच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। अब टेस्ट स्थगित करनेवाली आईसीएमआर को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जाँच हुई हैं, उनके परिणाम कितने सटीक थे।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए किए जा रहे रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का फैसला लिया गया था। रैपिड टेस्टिंग किट में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद आईसीएमआर के निर्देश पर इसकी जांच दो दिनों के लिए रोक दी गई है। इसलिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

Tamanna Bhardwaj