BJP की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर भड़के अखिलेश, कहा- सुख चैन छीनने वाली पार्टी अब लोगों से आशीर्वाद मांगेगी

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 01:22 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। लिहाजा प्रदेश के सियासी गलियारों में जहां सभी दल अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं विपक्ष सत्तासीन पर लगातार हमलावर है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालने और लोगों से संपर्क करने की योजना पर शुक्रवार को तंज किया और कहा कि लोगों का सुख चैन छीनने वाली पार्टी अब लोगों से आशीर्वाद मांगने जाएगी।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि  सुना है वो भाजपा गाँव-गाँव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने जनता की साँस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी।’’ यादव ने लिखा ‘‘महँगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महँगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया, किसान-मजदूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया, काम-रोजगार दिया नहीं, रोज़ी-रोटी और छीन ली।'' अखिलेश यादव का यह ट्वीट दो दिन पहले दिल्‍ली में हुई भाजपा सांसदों की उस बैठक के बाद आया है जिसमें तय हुआ है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए उत्तर प्रदेश के सांसद अपने-अपने संसदीय व आसपास के क्षेत्रों में ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ निकालेंगे। पार्टी ने कम से कम 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाने और लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

Content Writer

Moulshree Tripathi