आज से डॉ. बने अखिलेश, आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्‍टरेट की उपाधि

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 09:36 AM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की रामपुर स्थित मोहम्‍मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार को पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को डॉक्‍टरेट की उपाधि दी गई। इस दौरान मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे।

डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित होने के बाद अखिलेश यादव ने संबोधन में कहा कि ये सम्‍मान जिंदगी भर के लिए है। इस यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी मौका मिलेगा, तो हम सहयोग करेंगे। वहीं देश की गिरती जीडीपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश आबादी में बहुत बड़ा है। हमारी अर्थव्‍यवस्‍था जो होनी चाहिए थी वो नहीं है। अगर हम मैन्युफैक्चरिंग में नहीं जाएंगे तो नौकरियां नहीं दे पाएंगे। दुनिया में जो भी मुल्क आगे बढ़ा है, उसने इंफ्रास्ट्रक्चर और किसानों पर जोर दिया है। 

बता दें कि, यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद अखिलेश को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। आज़म खान ने अखिलेश को डॉक्‍टर ऑफ साइंस (डीएससी) से सम्‍मानित किया।

 

Deepika Rajput