अखिलेश सरकार के दावे की खुली पोल, 6 महीने पहले बने सड़क का एप्रोच बहा

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 07:42 PM (IST)

गाजीपुर(अनिल कुमार): भारी बारिश ने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है। जनपद के जंगीपुर विधानसभा के सरैया गांव और चैरही गांव में वेसो नदी पर बनने वाला करोड़ो की लागत से पुल का एप्रोच पहली ही बारिश में बह गया। 
 
पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव ने अपने विधानसभा में 5 छोटी पुलों और उसके एप्रोच का निर्माण कराया था। जो 2015 में बनकर तैयार हुआ और 22 जनवारी 2016 को उन्होंने जनता को लोकार्पित कर दिया। अभी इस सड़क और पुल को बने महज 6 माह होने को है लेकिन इसकी हालत क्या है आप इसकी तस्वीर देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं।
 
 सरैया गांव में बहने वाली वेसो नदी पर बना पुल जो नेशनल हाईवे का एक पुल है। डैमेज होने के कारण इन दिनों वाहनों से भरा रहता है। लेकिन अब यह पुल और उसको जोडऩे वाली सड़क अपना असली रूप दिखाना आरम्भ कर दिया है। अभी बारिश ठीक से हुई भी नहीं और सड़क पुल के पास से बहना आरम्भ कर दिया है। आज स्थिति यह है कि पुल के दोनों तरफ का एप्रोच बह चुका है। ऐसा ही कुछ हाल चैरही गांव के पुल और सड़क का भी है जहां 10 दिनों से हो रही बारिश ने जब अपना रंग दिखाना आरम्भ किया तो इसके निर्माण की कलई भी कुछ ऐसा खुला कि विभाग अब अपनी करतूत को छिपाने के लिए ईंट के टुकडों का सहारा लेकर मरम्मत कराने में जुटा है।
 
स्थानीय लोगों की माने तो यह पूरा खेल मानक में अनदेखी और कमीशन का है। जिसके चलते यह पुल 6 माह में ही अपना असली रूप दिखाना आरम्भ कर दिया है। आज हालात यह है कि इस पर गुजरने से डर लगता है कि कहीं गिर न जाए। 
 
जब इस मामले में गाजीपुर के पीडब्ल्यूडी आधिकारी आरएन गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने अपने विभाग और ठेकेदार की कारस्तानी छिपाने की कोशिश की। अधिकारी यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है। जबकि स्थानीय लोग साफ यह कह रहे हैं कि यह कमीशनखोरी का मामला है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static