अखिलेश सरकार का सख्त फैसला, पढ़ाई के दौरान अध्यापक नहीं चला सकेंगे मोबाइल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 08:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब पढ़ाने के दौरान मास्टर साहब मोबाइल फोन पर बात नहीं कर पाएंगे क्योंकि राज्य सरकार इस पर कड़ाई से प्रतिबन्ध लगाने जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिक्षण संस्थानों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि अध्यापक स्कूलों में शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती। सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के मोबाइल फोन का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अध्यापक शिक्षण कार्य के दौरान कथित रूप से मोबाइल पर सोशल मीडिया साइट पर व्यस्त रहते हैं। शिक्षकों को अध्यापन कार्य के दौरान सोशल मीडिया साइट से परहेज करने की सलाह दी गयी है। 
 
सूत्रों ने बताया कि बहुत से अध्यापक शिक्षण कार्य के समय चैटिंग करते रहते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। सभी अध्यापकों की सोशल साइट पर नजर रखने के लिये एक टैप तैयार किया जायेगा। सभी शिक्षकों को वाट्सएप से जोडऩे के लिये ब्लॉक रिसोर्स सेन्टर (बीआरसी) तैयार किया जा रहा है। इससे जिले के सभी शिक्षकों जोड़ा जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी वाट्सएप पर शिक्षण कार्य के दौरान आन लाइन होने वाले शिक्षकों पर निगरानी रखेंगे। पकड़े जाने पर शिक्षकों को दंडित किया जायेगा।