राजभर पर अखिलेश का करारा प्रहार, कहा- नशा लोग करते हैं, जाति नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 01:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है। अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटौरने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजभर ने एक बार फिर आग में घी डालने का काम कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यादव व राजपूत सबसे अधिक शराब का सेवन करते हैं। राजभर के इस दिए हुए बयान का अखिलेश ने ट्वीट कर मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि नशा लोग करते हैं जाति नहीं।

बता दें कि राजभर ने बीते शुक्रवार यानी की 27 अप्रैल को वाराणसी जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि नशा करने में राजपूत और यादव सबसे आगे हैं और राजभर बदनाम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। वह इसके खिलाफ अंदोलन करेंगे।

इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफ़ीम की पुड़िया और अहंकार के ख़िलाफ़ भी आंदोलन होने चाहिए। ये नशे भी तो आजकल खूब चल रहे हैं। नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं। साथ ही अखिलेश ने राजभर के पेपर में छपे बयान की पेपर कटिंग भी पोस्ट की है। 

Tamanna Bhardwaj