शिवपाल और आजम के सवाल पर अखिलेश ने साधी चुप्पी, मीडिया को नहीं दिया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 03:47 PM (IST)

मैनपुरी: मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मंहगाई से जनता त्रस्त है। नीबूं की डकैती हो रही है। बीजेपी सरकार में कईं परीक्षाए रद्द हुईं हैं। अखिलेश ने कहा कि कानपुर में बैंकों की लूट की जांच हो। संविधान को बचाने के लिए हम सब कुछ करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि हमें हर वर्ग ने समर्थन दिया है। एक जाति दूसरी जाति का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि जन संदेश के साथ जनता के बीच जाएंगे। वहीं इस मीडिया ने चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया तो अखिलेश ने चुप्पी साध ली, वहीं सपा सांसद आजम खान के सवाल पर भी अखिलेश ने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव आज मैनपुरी पहुंचे हैं। मुलायम सिंह और अखिलेश सपा कार्यालय में कार्य़कर्ताओं से संवाद करने पहुंचे। यहां चारों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग बुलाकर अखिलेश यादव संवाद किया। जिसके चलते चारों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं का कार्यालय के बाहर हुजूम लगा रहा। इस दौरान मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाई गई, सिर्फ कार्यकर्ताओं का ही प्रवेश दिया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static