गाजीपुर में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- लूट देखनी है तो बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को देखें

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 05:56 PM (IST)

गाजीपुर : पूर्वांचल के रण को जीतने के लिए 2 दिनों के गाजीपुर बलिया और वाराणसी के दौरे पर पहुंचे सपा प्रमुख ने गाजीपुर में पूर्व मंत्री कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने वाली पार्टी का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का सबूत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है। प्रधानमंत्री जी ने जिस दिन उसका उद्घाटन किया। उसी दिन इंद्रदेव ने इस सरकार की पोल खोल दी। सरकार और उनके मंत्रियों को गांव, गरीब, किसान, जवानों की चिंता नहीं है। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने सरकार पर हमला करते हुए ओमप्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा।

बाबा मुख्यमंत्री हमारे आधे काम को पूरा नहीं कर पाए
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जिले के आदर्श बाजार सकरा स्थित लुटावन महाविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री हम समाजवादियों के द्वारा बनाई जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ठीक ढंग से पूरा भी नहीं करा पए। जिस एक्सप्रेसवे को ये सरकार अपना बताती है वह समाजवादियों की देन हैं। इन लोगों के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सबूत तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है। प्रधानमंत्री जी ने जिस दिन उसका उद्घाटन किया। उसी दिन इंद्रदेव ने इस सरकार की पोल खोल दी।

अग्निवीर योजना पर कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए अग्निवीर पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस आधी अधूरी योजना से किसी का लाभ नहीं होने वाला। इस तरह  के योजनाओं से सरकार देश की  सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं। जिस मशीनों को चलाने सीखने में 10 साल का वक्त लग जाता है उसे हमारे युवा 6 महिने में कैसे सीख पाएंगे। आद संसद में हमारे बहुत सदस्य नहीं है लेकिन याद रखिए जिस दिन संसद और प्रदेश में हमारे पास बहुमत होगी हम उसी दिन इसे खत्म कर देंगे।  

सरकार ने सब बेच मीडिया को खरीद लिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हम कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्रियों की एक जनसभा में तेलंगाना गए थे। जहां एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस सरकार ने देश की सारी संपत्ति हवाई जहाज, पानी का जहाज, हवाई अड्डे, सरकारी कंपनियां LIC सब कुछ बेच दिया हैं और कुछ खरीदा है तो वह है मीडिया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि आज उनके एक मित्र मुश्किल में है तो वह मदद कर रहे है। मदद करें अच्छी बात है  लेकिन जनता का अहित न करें।  


जातिगत जनगणना कराए सरकार

अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार जातीगत जनगणना कराए। जिसकी जितनी हिस्सेदारी है। उसको उतनी जिम्मेदारी। अगर हम सरकार में होते तो आज प्रदेश में जातिगत जनगणना शुरू करा चुके होते। बगल के राज्य बिहार में जब जातिगत जनगणना हो सकता है तो उत्तर प्रदेश तो उससे कई मामलों में बेहतर हैं।

Content Editor

Prashant Tiwari