UP Election: अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से किया नामांकन दाखिल

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन दाखिल करने के लिए करहल विधानसभा के कलेक्ट्रेट पहुंच चुके, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। 

PunjabKesari
 

PunjabKesari
वहीं, समाजवादियो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अखिलेश यादव से पहले विधानसभा किशनी से ब्रजेश कठेरिया ,विधानसभा भोगांव से आलोक शाक्य  साईकिल से अपना नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुँचे।
PunjabKesari

बता दें कि नामांकन कार्यालय से 2 किलोमीटर पहले ही करहल चौराहा पर समाजवादी रथ को पार्किंग में लगा दिया गया है। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव आपने कार्यकर्तोओं के साथ जनता को संबोधित करेंगे। 
PunjabKesari
बता दें कि मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार की शाम ही लखनऊ से सैफई अपने पैतृक आवास आ गए थे। यहां पर वह शाम को कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए थे और चुनाव में जुटने की अपील की थी।

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से नेताओं की परिक्रमा न करने की नसीहत दी थी। सोमवार की सुबह सैफई पैतृक आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई।

 

सुबह आवास से निकलकर अखिलेश यादव अपने विजय यात्रा रथ पर सवार होकर करहल सीट से नामांकन भरने के लिए मैनपुरी निकल गए। 

 

वहीं, अखिलेश यादव नामांकन के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!!

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static