अखिलेश संग लायन सफारी देखने पहुंचे तेज प्रताप, कहा- विकास की नई बयार थी, जब UP में सपा सरकार थी

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:20 PM (IST)

इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वीरवार को अपने गृह जनपद इटावा में सपा शासनकाल में बने लायन सफारी का भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे।

अखिलेश ने तेज प्रताप यादव के साथ इटावा लायन सफारी की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा, ''आज इटावा में तेज प्रताप यादव जी के साथ बिहार के उपेक्षित कोरोना व बाढ़ पीड़ितों के साथ ही बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई।'' इस दौरान भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। आगरा से हाईजैक हुई बस के मामले पर सपा अध्यक्ष ने कहा, ''पहले इंसान का अपहरण होता था, अब पूरी बस ही हाईजैक होने लगी है। उत्तर प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ चुका है जिसकी कोई सीमा नहीं है।''

तेज प्रताप यादव ने भी अखिलेश के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''अखिलेश सरकार में निर्मित किए गए इटावा सफारी पार्क का दीदार उनके साथ। विकास की नई बयार थी जब उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार थी।''

गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव की शादी, लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी के साथ हुई है। इस तरह मुलायम, लालू के समधी हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी बहन के यहां सैफई आए हुए थे। अखिलेश यादव भी सैफई में मौजूद थे। यहीं से दोनों इटावा लायन सफारी देखने पहुंचे थे।

Umakant yadav