संभल हिंसा : अखिलेश का BJP सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- उपचुनाव में धांधली से ध्यान हटाने के लिए हुआ सर्वे
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 02:45 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह सर्वे के लि्ए पहुंची टीम पर दंगाइयों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते पुलिस को बलपूर्वक माहौल पर काबू करना पड़ा। इस हमले में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। पूरे इलाके में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। जिसके तहत 5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव का भाजपा पर गंभीर आरोप
उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संभल की मस्जिद में सर्वे हो चुका था। लेकिन चुनाव की चर्चा न हो पाए इसलिए जानबूझकर वहां सर्वे की टीम भेजी गई है, जिससे माहौल खराब हो जाए और कोई चुनाव पर चर्चा न कर सके। उन्होंने कहा कि आखिरकार जब सर्वे हो गया था तो सरकार दोबारा क्यों सर्वे कराएगी? और वो भी सुबह बिना तैयारी के।
'लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं'
अखिलेश ने आगे कहा, 'कानून और कोर्ट के जो प्रोसीजर हैं उसमें नहीं जाना चाहता हूं। दूसरे पक्ष की सुनवाई ही नहीं है। सरकार ने ये जानबूझकर इसलिए किया है कि आज किस बात पर चर्चा हो। ये जानबूझकर सरकार ने कराया है। ये जो संभल में हुआ है बीजेपी सरकार और प्रशासन ने मिलकर कराया है, जिससे चुनाव की बेइमानी पर चर्चा न हो सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं लेकिन ये नया तंत्र जो बनाया है भाजपा ने, उसमें लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। तंत्र को आगे कर दे रहे हैं।'
कई पुलिसवाले घायल - एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि उपद्रवियों ने पुलिस प्रशासन को टार्गेट किया था। दंगाईयों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दिया है। उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हालात को बमुश्किल काबू किया गया।